T20I World Cup: Suresh Raina reacts after MS Dhoni named Team India mentor T20WC | वनइंडिया हिंदी

2021-09-10 68



Suresh Raina was the latest to join the long list of stars expressing their thoughts on Dhoni being named mentor of Team India for T20 World Cup. Raina welcomed the board’s ‘fabulous decision’ and termed India’s T20 World Cup side a ‘balanced’ one.

T20 World Cup 2021 के लिए इन दिनों सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। तमाम टीमें हर मुमकिन कोशिशों में लगी है जिससे की Team को T20 World Cup में फायदा पहुंच सके। इसी कड़ी में BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने पूर्व दिग्गज कप्तान Mahendra Singh Dhoni को T20 World Cup के लिए Team India का Mentor नियुक्त किया है। MS Dhoni के Team India का Mentor बनने के बाद से ही तमाम क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं आ रही है। अब MS Dhoni के पुराने साथी, दोस्त व Chennai Super Kings के उपकप्तान Suresh Raina ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Suresh Raina ने BCCI द्वारा उठाये गए इस कदम की काफी तारीफ़ की है।

#T20WorldCup #MSDhoni #INDvsPAK